Plantation in SMP Public School Mahoba Road Chhatarpur courtyard
आज एस एम पी पब्लिक स्कूल महोबा रोड छतरपुर प्रांगण में 60 पौधे पेंडुला अशोक लगाए गए इससे पहले यहां पर लगभग एक महीना पहले 50 पेड़ फलदार वृक्ष भी लगाए गए थे हर साल यहां पर वृक्षारोपण होता है और उनकी देखभाल की जाती है कुछ पेड़ तो ऐसे हैं जो फल भी देने लगे हैं जैसे कि आम आमला बेल जामुन बेर इत्यादि ! सागौन और नीम के पेड़ भी काफी बड़े हो गए हैं
आज वृक्षारोपण करते समय समिति के सदस्य भी मौजूद रहे इन पेड़ों को शिक्षा प्रसार समिति छतरपुर के सौजन्य से ही लगाया गया है हम सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद!!!